Vaccination campaign shows the immense potential and leadership power of Indian scientists: Shah
Vaccination campaign shows the immense potential and leadership power of Indian scientists: Shah 
देश

भारतीय वैज्ञानिकों की अपार क्षमता एवं नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है टीकाकरण अभियानः शाह

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण की शुरुआत पर कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है। शाह ने इसके लिए सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी। शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “देश आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत ने एक अहम पड़ाव पार किया है।” उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है। भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पायी है।” गृहमंत्री ने आगे कहा कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है। यह विश्वपटल पर एक नये आत्मनिर्भर भारत का उदय है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 3 हजार स्थानों पर टीका लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in