उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी 
देश

उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

Raftaar Desk - P2

उत्तराखंड के पौड़ी, पिथौरागढ़ सहित छह जिलों में मौसम विभाग ने आज भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून सहित चार जिलों में दो दिन भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 29 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। चंपावत और पौड़ी जिलों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश, जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में में कहीं-कहीं तेज दौर के साथ अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 29 और 30 जुलाई को देहरादून, चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई और 1 अगस्त को देहरादून, चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बिक्रम सिंह का कहना है कि विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिश होगी। बारिश बढ़ेगी और इससे नदियों, नालों में भी पानी बढ़ेगा। बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन आदि की घटनाएं भी बढ़ेंगी। इसलिए प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत होगी।-newsindialive.in