उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद
उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद 
देश

उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद

Raftaar Desk - P2

उत्तराखंड के तीन जिलों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र के अनुसार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में बारिश के दो से तीन दौर भी हो सकते हैं। मैदानी इलाकों में धूप खिली हुई है। वहीं, सुबह भूस्खलन से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। बता दें कि शनिवार को बदरीनाथ हाईवे बाजपुर और लामबगड़ में करीब तीन घंटे तक बंद रहा था। वहीं, यमुनोत्री हाईवे भी तीन दिन से बंद है। बारिश और जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे लगातार तीसरे दिन बंद है। कई गांवों का बड़कोट तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। शुक्रवार रात की बारिश के बाद हुए भूस्खलन से जनपद के एक दर्जन से अधिक संपर्क मोटर मार्ग भी बाधित हैं। ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य और बारिश के कारण खनेड़ा पुल के पास भारी मलबा और बोल्डर आने से यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार सुबह बाधित हुआ था, जिसे सुचारु करने से पहले ही शुक्रवार रात की बारिश के बाद उक्त स्थान के साथ-साथ रानाचट्टी, ओजरी डबरकोट व पालीगाड़ क्षेत्रों में भी दोबारा भूस्खलन हो गया। शनिवार को मौसम खुलने के बाद एनएच विभाग द्वारा अधिकांश स्थानों से मलबा हटा दिया गया, लेकिन खनेड़ा पुल के पास जमा मलबे को हटाने में दिक्कत आ रही है। उधर, शुक्रवार देर रात की बारिश के बाद जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण ब्रह्मखाल-जुणगा, अलेथ, सिलक्यारा-बनगांव, मुसड़गांव, बनचौरा-बनगांव, छैजुला-कवाटा, गड़त, नौगांव-पौंटी, चोपड़ा-कांधला, गढ़ अंबेडकर, कुज्जन-तिहार, सिंगोट और खुरमोला मोटर मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ है।-newsindialive.in