use-of-mobile-is-contempt-of-the-house-naidu
use-of-mobile-is-contempt-of-the-house-naidu 
देश

मोबाइल का इस्तेमाल सदन की अवमाननाः नायडू

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यों को सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो इसे सदन की अवमानना माना जाएगा। नायडू ने बुधवार को उच्च सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सदस्यों से आग्रह किया कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देखा गया है कि कुछ सदस्य सदन में कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं । उन्होंने सदस्यों को चेताते हुए कहा कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। कोई सदस्य अगर ऐसा करता है तो इसे सदन की अवमानना माना जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in