update-two-storey-building-inundated-6-people-buried-under-debris
update-two-storey-building-inundated-6-people-buried-under-debris 
देश

(अपडेट) दो मंजिला इमारत जमींदोज, 6 लोग मलबे में दबे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार स्थित कुरेश नगर (कसाबपुरा) में मंगलवार सुबह एक जर्जर दो मंजिला इमारत भरभराकर जमींदोज हो गई। हादसे के समय बिल्डिंग में मौजूद छह लोग मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल विभाग के अलावा निगम व आबदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे छह लोगों को निकालकर नजदीकी बाड़ा हिंदूराव अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उनको आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इमारत काफी जर्जर हालत में थी। निगम ने कई बार बिल्डिंग को खाली करने के लिए नोटिस भी दिया हुआ था। फिलहाल सदर बाजार थाना पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। हादसे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया और पूरे हालात पर नजर रखने की बात की। उत्तरी नगर निगम महापौर जयप्रकाश भी हालात का जायजा लेने के लिए वहां पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक हादसा मकान नंबर-6368, गली चरखे वाली, कुरेश नगर में सुबह करीब 10.20 बजे हुआ। 60-70 साल पुराने करीब 120 गज के मकान में बब्बू, स्वालीन और सलाउद्दीन नामक शख्स के परिवार रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर के अलावा यहां पली मंजिल बनी हुई थी। एक परिजन मो. फैसल ने बताया कि करीब 30 साल पहले उनके दादा ने इलाके के ही एक शख्स अलाउद्दीन को मकान किराए पर दिया था। मकान के कुछ हिस्से पर अलाउद्दीन के लड़कों ने कब्जा किया हुआ था। न तो वह मकान खाली कर रहा था और न ही उसे बनने दिया जा रहा था। मकान की छत पट्टिया और लोहे के गाटर से बनी थी। इसकी वजह से वह पूरी तरह गल चुकी थीं। सोमवार को मकान का कुछ मलबा गिरा तो 12-13 लोगों को सोमवार रात को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इस बीच मंगलवार सुबह के समय मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान में मौजूद जरीना (60), नसीम (30), हसीन(40), वसीम (32) सलाउद्दीन (55) और भूरी (50) मलबे की चपेट में आ गए। मकान के गिरते ही स्थानीय लोग मदद को भागे। कुछ ही देर में जिला प्रशासन, पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। मलबे से एक-एक कर लोगों को निकाला गया। बाद में पीसीआर और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में जरीना और नसीम की हालत नाजुक बनी हुई है। शाम तक निगम का दस्ता मकान का मलबा हटाने में जुटा हुआ था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। पुलिस आसपास के लोगों के बयान लेकर मामले की जांच में जुटी थी। घटना स्थल पर तू-तू-मैं-मैं के बीच मारपीट, एक जख्मी... फैसल के मुताबिक जिसने मकान पर कब्जा किया हुआ था, मंगलवार दोपहर के समय वह कुछ युवकों के साथ वहां पहुंचा और बदसलूकी करने लगा। पहले दोनों पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट हो गई। फैसल के मुताबिक आरोपितों ने किसी धारदार हथियार से उसके भाई काशिफ (26) पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कराया। हमले में काशिफ के दोनों हाथों पर चोट लग गई। काशिफ के बयान लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in