up-one-entrance-in-temple-mosque-aarti-ajan-happen-together
up-one-entrance-in-temple-mosque-aarti-ajan-happen-together 
देश

यूपी : मंदिर, मस्जिद में एक प्रवेश द्वार, आरती, अजान होती है एक साथ

Raftaar Desk - P2

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 3 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार की सुबह जब हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े, तो पड़ोस की मस्जिद में ईद पर सैकड़ों मुसलमानों ने भी नमाज अदा की। कानपुर में टाटमिल क्रॉसिंग पर हनुमान मंदिर और मस्जिद का एक साझा प्रवेश द्वार है और वहां दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच अच्छा सौहार्द है। एक स्थानीय व्यवसायी रोशन लाल ने कहा, यहां सालों से आरती और अजान दोनों समुदायों के पूर्ण सहयोग के साथ हो रहे हैं। हम समावेश में विश्वास करते हैं और कभी कोई समस्या या परेशानी नहीं हुई। पुजारी ने कहा, मंदिर और मस्जिद में एक प्रवेश द्वार है और हमें मंदिर को पार कर मस्जिद में प्रवेश करना होता है। हम यहां पिछले कई सालों से प्रार्थना करने आ रहे हैं और किसी ने कभी अलग प्रवेश द्वार की मांग नहीं की। --आईएएनएस एसएस/एसकेपी