up-late-bjp-leader-upendra-shukla39s-wife-will-contest-against-chief-minister-yogi
up-late-bjp-leader-upendra-shukla39s-wife-will-contest-against-chief-minister-yogi 
देश

यूपी : मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ दिवंगत भाजपा नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 8 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी ने यूपी के गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिवंगत भाजपा नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी की ओर से जारी 24 लोगों की सूची में छह ब्राह्मण, चार कुर्मी, तीन यादव, तीन दलित, दो ठाकुर, दो मुस्लिम उम्मीदवार हैं। गोरखपुर सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उपेंद्र शुक्ला चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां से रवि किशन शुक्ल को टिकट दे दिया। वर्ष साल 2020 में उपेंद्र शुक्ला की मृत्यु हो गई। उनके परिजनों ने भाजपा पर अनदेखी का आरोप लगाया और चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद सपा का दामन थाम लिया। वहीं बसपा विधायक दल के नेता रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को सपा में शामिल होने के बाद भी टिकट नहीं मिला। यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के लिए सपा ने जो 24 नाम की सूची जारी की है, उसमें शाह आलम का नाम नहीं है। छोटे दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी ने सहयोगी दलों को भी काफी सीट दी हैं। सर्वाधिक 33 सीट राष्ट्रीय लोकदल को मिली है। समाजवादी पार्टी ने जौनपुर के मड़ियाहूं से सुषमा पटेल को टिकट दिया है। सुषमा बसपा से पिछले दिनो सपा में आई थीं। वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है। किशन युवा और नया चेहरा हैं। सुरेंद्र पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं। प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा को टिकट दिया गया है। सपा ने इलाहाबाद की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद को उतारा है। आजमगढ़ के सगड़ी से डॉ. एचएन पटेल, आजमगढ़ के मुबारकपुर से अखिलेश यादव, मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना (आरक्षित) से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय और मिर्जापुर के छानवे (आरक्षित) से कृति कोल को टिकट दिया है। आजमगढ़ के मुबारकपुर से घोषित प्रत्याशी अखिलेश यादव आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। सपा की सूची : विश्वनाथगंज- सौरभ सिंह, रानीगंज- आरके वर्मा, फाफामऊ- अंसार अहमद, मेहनौन- नंदिता शुक्ला,तरबगंज रामभजन चौबे, मनकापुर- रमेश चंद्र गौतम गौरा- संजय कुमार, हरैर्या- त्रियम्बक पाठक, मेहंदावल- जयराम पांडेय, खलीलाबाद-अब्दुल कलाम, नौतनवा- कौशल सिंह, सिसवां : सुशील टेबरीवाल, पनियरा- कृष्णभान सिंह सैंथवार, गोरखपुर शहर- शुभावती शुक्ला, पडरौना- विक्रम यादव, रुद्रपुर- प्रदीप यादव, सगड़ी-एचएन पटेल,मुबारकपुर- अखिलेश यादव, मोहम्मदाबाद गोहना- बैजनाथ पासवान,बलिया नगर, नारद राय, मड़ियाहूं- सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षिण- किशन दीक्षित, सेवापुरी- सुरेंद्र सिंह पटेल, छानबे-कीर्ति कोल को उम्मीदवार बनाया गया है। --आईएएनएस विकेटी/एसजीके