up-government-names-9-guest-houses-after-rivers-religious-places
up-government-names-9-guest-houses-after-rivers-religious-places 
देश

यूपी सरकार ने 9 गेस्ट हाउस का नाम नदियों, धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में अपने नौ गेस्ट हाउस का नाम नदियों या हिंदू धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा है। राज्य के संपदा विभाग के अनुसार, दिल्ली में यूपी भवन को अब संगम कहा जाएगा, जबकि यूपी सदन को यूपी सदन त्रिवेणी के नाम से जाना जाएगा। महात्मा गांधी मार्ग पर लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस को वीवीआईपी गेस्ट हाउस साकेत कहा जाएगा। डालीबाग में गेस्ट हाउस को वीआईपी गेस्ट हाउस यमुना के नाम से जाना जाएगा, जबकि विक्रमादित्य मार्ग और मीराबाई मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस को क्रमश: गोमती और सरयू कहा जाएगा। बटलर पैलेस कॉलोनी के गेस्ट हाउस को नैमिषारण्य कहा जाएगा। मुंबई में स्टेट गेस्ट हाउस अब यूपी स्टेट गेस्ट हाउस वृंदावन के नाम से जाना जाएगा, जबकि कोलकाता में गेस्ट हाउस को यूपी स्टेट गेस्ट हाउस गंगा कहा जाएगा। --आईएएनएस एसएस/आरएचए