up-congress-mlc-asked-for-stove-cited-rising-lpg-prices
up-congress-mlc-asked-for-stove-cited-rising-lpg-prices 
देश

यूपी कांग्रेस एमएलसी ने मांगा चूल्हा, बढ़ती एलपीजी कीमतों का दिया हवाला

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने एलपीजी सिलेंडर की ऊंची कीमत का हवाला देते हुए संपदा विभाग को पत्र लिखकर अपने सरकारी आवास पर एक चूल्हा मांगा है। दीपक सिंह ने जिस भवन में उन्हें मकान आवंटित किया है। उनके प्रभारी को लिखे पत्र में कहा है कि 2024 से पहले रसोई गैस की ऊंची कीमत से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने लिखा, मुझे आवंटित अपार्टमेंट में और डालीबाग में बहुमंजिला इमारत के तीनों ब्लॉकों में चुल्हे की व्यवस्था सुनिश्चित करें, क्योंकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की तुलना में लकड़ी और कोयले सस्ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 975 रुपये के एक एलपीजी सिलेंडर को महीने में दो बार फिर से भरना पड़ता है, जबकि चुल्हे पर खाना पकाने की लागत 500 रुपये प्रति माह होगी। सिंह ने कहा कि उनके भवन में रहने वाले अधिकांश विधायक भी यही व्यवस्था चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर हमला करती रही है और मांग करती रही है कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर आम आदमी पर बोझ कम किया जाए। --आईएएनएस एचके/एएनएम