union-minister-pratap-sarangi-wrote-a-letter-to-chief-minister-naveen
union-minister-pratap-sarangi-wrote-a-letter-to-chief-minister-naveen 
देश

केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने मुख्यमंत्री नवीन को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

कहा- डीआरडीओ की ओर से बालेश्वर में अस्पताल स्थापना के लिए राज्य सरकार केंद्र को भेजे प्रस्ताव भुवनेश्वर, 13 मई (हि.स.)। बालेश्वर में डीआरडीओ की ओर से एक ऑक्सीजन बेड व आईसीयू बेड वाले कोविड केयर अस्पताल की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार केंद्रीय प्रतिरक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे । केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है। सारंगी ने अपने पत्र में लिखा है कि देश में विभिन्न स्थानों पर कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण डीआरडीओ इसके खिलाफ लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। देश के विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन व आईसीयू बेड वाले अस्थाई अस्पतालों का भी निर्माण कर रहा है । बालेश्वर में डीआरडीओ का इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज है। आवश्यकता के समय पर डीआरडीओ हमेशा स्थानीय लोगों के साथ खड़ा हुआ है। बालेश्वर में कोविड के मामले लगातार बढ़ने के कारण डीआरडीओ को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के लिए उन्होंने इस पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है । हिन्दुस्थान समाचार समन्वय