union-minister-giriraj-singh39s-review-meeting-on-rescue-from-corona
union-minister-giriraj-singh39s-review-meeting-on-rescue-from-corona 
देश

कोरोना से बचाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की समीक्षा बैठक

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 07 मई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार की शाम बेगूसराय सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति, चिकित्सा व्यवस्था एवं दवाई की उपलब्धता आदि की समीक्षा की। इस दौरान गिरिराज सिंह ने चिकित्सा कार्यों में उपयोग के लिए ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने रेमेडिसविर की भी आसानी से और पारदर्शिता पूर्ण व्यवस्था के तहत उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। गिरिराज सिंह ने बताया कि बेगूसराय में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे सभी उच्च अधिकारी एसडीओ, सिविल सर्जन, डीआई और मजिस्ट्रेट के साथ ऑक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा, रेमेडिसविर समेत अन्य दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और आने वाली समस्याओं के त्वरित निदान के लिए उनके साथ समीक्षा बैठक किया है। बेगूसराय जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमण रोकने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकारी संस्थानों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है, लोग यहां इलाज कराएं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जांच और टीकाकरण में स्वयं सहभागी बनकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में बेगूसराय में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की दर 1.03 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 56 से 60 प्रतिशत है। जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड के अलावा सामान्य बेड भी उपलब्ध हैं। बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच की जा रही है, टीकाकरण की गति भी सही चल रही है। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार संपर्क में है। मौके पर भाजपा मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक विधायक कुंदन कुमार, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सिविल सर्जन विनय कुमार झा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे। इससे पहले गिरिराज सिंह एवं कुंदन कुमार ने मटिहानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र