uddhav-government-escaping-discussion-fadnavis
uddhav-government-escaping-discussion-fadnavis 
देश

चर्चा से पलायन कर रही उद्धव सरकार : फडणवीस

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 25 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर जनहित के मुद्दों पर चर्चा से पलायन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से सरकार ने बजट सत्र सिर्फ 10 दिनों का तय किया है। फडणवीस ने कहा कि विपक्ष पूरे एक माह का बजट सत्र चाहता था। सरकार की ओर से बात न माने जाने पर विपक्ष ने विधानमंडल की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का बहिष्कार किया है। फडणवीस ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार बजट सत्र का कामकाम सिर्फ 10 दिनों में समेटना चाहती है। राज्य में बहुत से मुद्दों पर विपक्ष को चर्चा करना है। सरकार के अनाचार, दुराचार और भ्रष्टाचार पर चर्चा करने के लिए हम एक महीने तक अधिवेशन चलाने की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी। इसी वजह से आज विपक्ष ने समिति की बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब ने कहा है कि विपक्ष की सहमति के बाद ही राज्य में 10 दिनों का बजट सत्र चलाने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर