two-more-victims-die-of-black-fungus-in-nbmch
two-more-victims-die-of-black-fungus-in-nbmch 
देश

एनबीएमसीएच में ब्लैक फंगस से दो और पीड़ितों की मौत

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 08 जून (हि.स.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में मंगलवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई है। इस अस्पताल में अब तक ब्लैक फंगस से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। एनबीएमसीएच सूत्रों के अनुसार ब्लैक फंगस से आज सुबह जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें एक महिला मेटेली के इंडोंग चाय बागान की निवासी है तो दूसरा व्यक्ति सिलीगुड़ी के चयनपाड़ा निवासी है। दोनों ही कोरोना से संक्रमित थे। बताया गया कि कोरोना से ठीक होने के बाद फिर दोनों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एनबीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। दोनों की के नमूनाें की जांच कराई गई तो उनकी ब्लैक फंगस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उल्लेखनीय है कि 15 दिन में उत्तर बंगाल में ब्लैक फंगस के आठ मामले सामने आ चुके हैं। अब तक इस एनबीएमसीएच में ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन