two-hardcore-ulfa-militants-surrender-in-nagaland
two-hardcore-ulfa-militants-surrender-in-nagaland 
देश

दो कट्टर उल्फा उग्रवादियों का नगालैंड में आत्मसमर्पण

Raftaar Desk - P2

कोहिमा, 30 अप्रैल (हि.स.)। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) स्वाधीन गुट के दो कट्टर सदस्यों ने शुक्रवार को नगालैंड में आत्मसमर्पण किया। इन उग्रवादियों ने नगालैंड स्थित भारतीय सेना की छावनी में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले सदस्यों के नाम नयन ज्योति और कदम गोगोई बताए गए हैं। कदम गोगोई गोलाघाट जिले का निवासी बताया जा रहा है। हाल ही में दो अन्य कट्टर उल्फा सदस्यों ने नगालैंड में असम राइफल्स की छावनी में जाकर आत्मसमर्पण किया था। इसी बीच उल्फा के एक अन्य स्वयंभू नेता की भी उल्फा से वापसी की खबरें आ चुकी हैं। पिछले दिनों ऊपरी असम के चराईदेव जिले से ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों का उल्फा द्वारा अपहरण किया गया था।तब असम पुलिस तथा सेना के जवानों ने काफी तत्परता दिखाते हुए उल्फा के विरुद्ध कार्रवाई की थी, जिसमें, दो अपहृत कर्मचारी सकुशल बच गए। असम, नगालैंड तथा अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों उल्फा तथा एनएससीएन उग्रवादियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश