twitter-locked-the-account-of-law-minister-ravi-shankar-prasad-for-an-hour
twitter-locked-the-account-of-law-minister-ravi-shankar-prasad-for-an-hour 
देश

ट्विटर ने एक घंटे तक लॉक रखा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का शुक्रवार को अकाउंट एक घंटे के लिए लॉक कर दिया। ट्विटर ने यह कार्रवाई कथित तौर पर अमेरिका के डिजिटल मेलिनियम कॉपीराइट(डीएमसीए) एक्ट के उल्लंघन के तहत की। उधर, इसको लेकर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर मनमानी करने का आरोप लगाया। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, मित्रों, आज बहुत अजीब बात हुई। ट्विटर ने करीब घंटे भर के लिए कथित रूप से अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट में उल्लंघन किया गया है, मेरा एकाउंट लॉक कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने अकाउंट को अनलॉक कर दिया। रविशंकर प्रसाद कहा, ट्विटर का एक्शन, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी रूल्स, 2021 के नियम 4(8) का खुला उल्लंघन है। मेरे एकाउंट को एक्सेस करने से रोकने से पहले मुझे नोटिस देने में वे असफल रहे हैं। ऐसा लगता है कि ट्विटर की मनमानी और एकतरफा हरकतों को लेकर मेरे बयान और टीवी चैनलों के इंटरव्यू के क्लिप्स को शेयर करने और उसके तेज असर से, उन्हें परेशानी हुई है। --आईएएनएस एनएनएम/एएनएम