turkish-president-credits-vaccination-for-speedy-recovery-from-corona
turkish-president-credits-vaccination-for-speedy-recovery-from-corona 
देश

तुर्की के राष्ट्रपति ने कोरोना से तेज रिकवरी के लिए टीकाकरण को दिया श्रेय

Raftaar Desk - P2

इस्तांबुल, 12 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें मिली वैक्सीन की वजह से वह तेजी से कोरोना से रिकवर हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एर्दोगन कोरोना निगेटिव हैं। उन्होंने ये जानकारी केवल छह दिन के बाद दी क्योंकि इससे पहले वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए थे। एर्दोगन ने इस्तांबुल में संवाददाताओं से कहा, मैंने महामारी से जल्दी जंग जीत ली। बेशक, कोरोना के टीकों से फायदा हुआ है। मुझे सिनोवैक की दो खुराक और बायोएनटेक की तीन खुराक के साथ टीका लगाया गया है। इन टीकों के प्रभाव के लिए धन्यवाद, मैं थोड़े समय में आराम से ठीक हो गया। एर्दोगन ने कहा कि उनकी पत्नी अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और अभी संक्रमित है, लेकिन सभी तरह की सावधानियां बरती गई हैं। तुर्की ने 14 जनवरी, 2021 को चीन के सिनोवैक वैक्सीन के साथ अपना टीकाकरण अभियान शुरू किया और बाद में कार्यक्रम में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को शामिल किया। इसने 2021 में दिसंबर के अंत में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन टर्कोवेक का उपयोग करना शुरू किया। --आईएएनएस एसएस/एएनएम