शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, सिंधिया ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, सिंधिया ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की 
देश

शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, सिंधिया ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Raftaar Desk - P2

भोपाल। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी मंत्री ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। मंत्री ने ट्वीट में संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दंपत्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने मंगलवार को अस्पताल से ही मंत्रिमंडल की पहली ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि अगर संक्रमण का पता जल्दी चल जाए तो यह असाध्य रोग नहीं रहता। कुछ दिन पहले चौहान और राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया संक्रमित पाए गए थे।-newsindialive.in