ts-singhdev-advised-harsh-vardhan-not-to-mislead-the-people-of-the-state
ts-singhdev-advised-harsh-vardhan-not-to-mislead-the-people-of-the-state 
देश

टीएस सिंहदेव ने हर्षवर्धन को दी राज्य की जनता को गुमराह नहीं करने की सलाह

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बयान का पलटवार किया है। टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को राज्य की जनता को गुमराह नहीं करने की सलाह दी। टीएस सिंहदेव ने ट्विटर के जरिए कहा कि छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है जो कि राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। अब तक एक दिन में औसतन तीन लाख लोगों को वैक्सीन दी गई। यह संख्या राज्य की जनसंख्या का करीब एक फीसदी है। इसलिए केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को ट्विटर के जरिए कहा था कि छत्तीसगढ़ में असामयिक मौतों की संख्या अधिक है और राज्य सरकार अभी रैपिड एंटीजन टेस्ट पर टिकी है। राज्य सरकार का यह कदम सही नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार जितनी ज्यादा वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ को मुहैया करवाएगी, हम उतने ही ज़्यादा लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन दे पाएंगे। अगर टेस्टिंग की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य देश में कुछ गिने राज्यों में से है जहां प्रति 10 लाख में सबसे ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि राज्य में एंटीजन टेस्टिंग की संख्या कम की जा रही है और अगले तीन-चार दिनों में राज्य में पांच आरटी-पीसीआर लैब की स्थापना की जा रही है, जिनमें से एक के लिए केंद्र सरकार की सहायता की दरकार है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय में मतभेद भुलाकर कार्य करना चाहिए, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार को इसमें भी राजनीति करने में शर्म नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि जिस स्वदेशी वैक्सीन पर पूरी दुनिया को भरोसा है, उस पर सिर्फ कांग्रेस ही सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस को राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ केशव शर्मा