transport-research-and-injury-prevention-center-to-be-set-up-in-iit-delhi
transport-research-and-injury-prevention-center-to-be-set-up-in-iit-delhi 
देश

आईआईटी दिल्ली में स्थापित होगा परिवहन अनुसंधान और चोट निवारण केंद्र

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली में परिवहन अनुसंधान और चोट निवारण का एक नया केंद्र स्थापित होगा। यह केंद्र मानव शक्ति को प्रशिक्षित करेगा और सुरक्षित और टिकाऊ परिवहन में विशेषज्ञ तैयार करेगा। इसका उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ संकाय, छात्रों और कर्मचारियों को आकर्षित करना है। आईआईटी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, संस्थान में एक अंतःविषय कार्यक्रम के रूप में 2002 से चल रहे 'परिवहन अनुसंधान और चोट निवारण कार्यक्रम (टीआरआईपीपी) को परिवर्तित करके अब इसे 'परिवहन अनुसंधान और चोट निवारण केंद्र (टीआरआईपी-सी)' में बदलकर नया केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी जा चुकी है। मौजूदा पीएचडी कार्यक्रम को जारी रखने के अलावा, नया केंद्र मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) अनुसंधान कार्यक्रम की पेशकश करेगा। यह छात्रों और पेशेवरों को परिवहन सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित करेगा और छात्रों को अनुसंधान के लिए तैयार करेगा। नए केंद्र के माध्यम से सड़क परिवहन और यातायात सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान किया जा सकेगा। पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर का यह कार्यक्रम शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करेगा। इसका उद्देश्य देश में सड़क परिवहन को अधिक सुगम व सुरक्षित बनाना होगा। आईआईटी दिल्ली के प्रो. के रामचंद्र राव ने इस संबंध में कहा, नया केंद्र एक अंत विषय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए एक अनूठा टेम्पलेट है। इसका उद्देश्य मुख्य अनुसंधान विषयों के माध्यम से सड़क परिवहन सुरक्षा में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करना होगा। हम सुरक्षित परिवहन और शहरी गतिशीलता के मानकों को विकसित करने का प्रयास करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील