today39s-pm39s-public-meeting-in-west-bengal-will-inaugurate-many-projects
today39s-pm39s-public-meeting-in-west-bengal-will-inaugurate-many-projects 
देश

पश्चिम बंगाल में आज पीएम की जनसभा, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 22 फरवरी (हि.स)। चुनावी गर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। यहां वे कई रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। हुगली में वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। वे इस खंड पर पहली मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। कुल 4.1 किलोमीटर के इस विस्तार का निर्माण केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित 464 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। बताया गया है कि यह विस्तार सड़क यातायात को कम करेगा और शहरी आवागमन में सुधार लाएगा। इससे लाखों पर्यटकों एवं भक्तों का कालीघाट और दक्षिणेश्वर स्थित दो विश्व प्रसिद्ध काली मंदिरों तक पहुंचना आसान हो जायेगा। इस खंड पर बारानगर और दक्षिणेश्वर नाम के दो नवनिर्मित स्टेशनों में आधुनिक यात्री सुविधाएं हैं। इन स्टेशनों को आकर्षक भित्ति चित्रों, तस्वीरों, कलाकृतियों और मूर्तियों से सजाया संवारा गया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण-पूर्व रेलवे की 132 किलोमीटर लंबी खड़गपुर-आदित्यपुर लाइन और 30 किमी की लंबाई वाली कलईकुंडा-झारग्राम के बीच तीसरी लाइन का उद्घाटन करेंगे, जिसे 1312 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ मंजूरी दी गई थी। गौरतलब है कि कलईकुंडा और झारग्राम लाइन हावड़ा-मुंबई ट्रंक मार्ग पर यात्री और मालगाड़ियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी। प्रधानमंत्री मोदी अजीमगंज से लेकर खरगाघाट रोड रेलखंड के दोहरीकरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो पूर्वी रेलवे के हावड़ा-बैण्डेल-अजीमगंज खंड का एक हिस्सा है। इसे लगभग 240 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से पूरा किया गया है। इसके अलावा वे रसूलपुर एवं मगरा के बीच 42 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रसूलपुर और मगरा के बीच तीसरी लाइन 759 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई गई है। सभी परियोजनाएं बेहतर परिचालन, यात्रा में कम समय लगने और ट्रेन परिचालन में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ब्रजेश