अनंतकाल तक राष्ट्र के समग्र विकास में सहभागिता के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे तिलक: नड्डा
अनंतकाल तक राष्ट्र के समग्र विकास में सहभागिता के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे तिलक: नड्डा 
देश

अनंतकाल तक राष्ट्र के समग्र विकास में सहभागिता के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे तिलक: नड्डा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि वह अनंतकाल तक राष्ट्र के समग्र विकास में सहभागिता के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे। नड्डा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ' महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। भारतीय अन्तःकरण में एक प्रबल आमूल परिवर्तनवादी के रूप में आपकी भूमिका व आपके प्रखर विचार युवाओं को अनंतकाल तक राष्ट्र के समग्र विकास में सहभागिता के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'लोकमान्य तिलक ब्रिटिश राज के दौरान स्वराज के सबसे पहले और मजबूत अधिवक्ताओं में से एक थे तथा अंग्रेजी शासन की क्रूरता और भारतीय संस्कृति के प्रति हीन भावना के प्रबल आलोचक थे। उनके द्वारा किया गया उद्घोष 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा' आज भी देश के बच्चे-बच्चे में राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि की सेवा का मार्गदर्शक है।' हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/बच्चन-hindusthansamachar.in