tiger-attacked-farmer-in-lakhimpur-kheri-died
tiger-attacked-farmer-in-lakhimpur-kheri-died 
देश

लखीमपुर खीरी में बाघ ने किसान पर किया हमला, मौत

Raftaar Desk - P2

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 28 नवंबर (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी जिले के माझरा पूरब डुमेरा गांव के पास एक 45 वर्षीय किसान को बाघ ने मार डाला। किसान अपने खेत में काम कर रहा था, जब शनिवार को उस पर बाघ ने हमला कर दिया। यह गांव दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आने वाले निघासन वन रेंज से सटा है। पिछले दो महीने में इलाके में इस तरह की यह तीसरी घटना है। निघासन रेंज के अधिकारी विमलेश कुमार ने मौके का निरीक्षण किया, जिसमें बाघ के पगमार्क (पंजों के निशान) पाए गए। स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने और समूहों में काम करने की सलाह दी गई है। अधिकारी ने कहा कि, हमारी टीम इलाके में तलाशी ले रही है। हमने पीड़िता के परिजनों को आश्वासन दिया है कि उन्हें राज्य आपदा अधिनियम के तहत मुआवजा मिलेगा। पीड़िता के परिजनों को दुधवा फाउंडेशन की ओर से तत्काल 10 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी को घटना की सूचना दे दी गई है। 9 अक्टूबर को, एक 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई थी, जबकि 5 अक्टूबर को एक अन्य की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि एक ही बाघ ने तीनों आदमियों को मार डाला और बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। --आईएएनएस एचके/आरजेएस