there-will-be-a-tremendous-return-of-economy-like-indian-cricket-team-finance-minister
there-will-be-a-tremendous-return-of-economy-like-indian-cricket-team-finance-minister 
देश

भारतीय क्रिकेट टीम की तरह होगी अर्थव्यवस्था की जबरदस्त वापसीः वित्तमंत्री

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (सोमवार को) देश का आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चुनौतियों के दौर में है। तमाम दबाव के बावजूद सरकार आर्थिक मोर्चे पर लगातार बेहतर नीति से काम कर रही है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम की तरह देश की अर्थव्यवस्था भी जोरदार तरीके से वापसी कर रही है। संसद में अपने बजट भाषण की शुरुआत में निर्मला सीतारमण ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि टीम ने विपरीत परिस्थितियों में जबरदस्त खेल दिखाया। अपने स्टार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। यही जज्बा हमारी सरकार भी अर्थव्यवस्था को बेहतर करने को लेकर रखती है। सीतारमण ने बजट भाषण से अर्थव्यवस्था में नई उम्मीद जगाते हुए कहा कि भले ही कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक मोर्चे पर देश को झटका लगा है लेकिन जल्द ही इसमें सुधार होगा। इसकी शुरुआत दिख भी रही है। देश में कोरोना के मामलों में कमी और वैक्सीन की उपलब्धता ने इस समस्या का समाधान खोज निकाला है। अपनी क्रिकेट टीम के हौसलों से प्रेरित देश की सरकार भी हर अड़चन को पार कर जीत हासिल करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश-hindusthansamachar.in