there-is-no-alternative-to-trinamool-in-bengal-mamta
there-is-no-alternative-to-trinamool-in-bengal-mamta 
देश

बंगाल में तृणमूल का कोई विकल्प नहीं : ममता

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 04 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है और राज्य में कोई दूसरी पार्टी इसका स्थान नहीं ले सकती है। उन्होंने कहा कि तृणमूल का विकल्प तृणमूल ही है। मुख्यमंत्री ने यहां तृणमूल के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नेताओं की आयोजित बैठक में कहा कि पार्टी जनजातियों की और अधिक बेहतरी के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोई दूसरी पार्टी हमारा स्थान नहीं ले सकती है क्योंकि तृणमूल ने दुनिया की सबसे जनहितैषी सरकार दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चक्रवात अम्फन से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हमने हरसंभव प्रयास किया लेकिन एक-दो खामियों के लिए हमें निशाना बनाया गया।’’ उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने देश ‘‘बेच दिया’’ है और उसे पश्चिम बंगाल पर नजर डालने से पहले उन्हें आईना देखना चाहिए। राज्य में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ममता ने मांग की कि केंद्र सरकार को संशोधित नागरिकता कानून वापस ले लेना चाहिए क्योंकि यह देश के लिए खतरनाक है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ‘सोनार भारत (सोने का भारत)’ को खत्म कर दिया है और अब ‘सोनार बांग्ला’ की बात करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सोशल मीडिया का इस्तेमाल दुष्प्रचार के लिए करती है और फेक न्यूज फैलाती है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/रामानुज-hindusthansamachar.in