the-state-government-will-also-provide-financial-assistance-to-the-dependents-of-those-killed-in-the-jalpaiguri-accident
the-state-government-will-also-provide-financial-assistance-to-the-dependents-of-those-killed-in-the-jalpaiguri-accident 
देश

राज्य सरकार भी जलपाईगुड़ी दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को देगी आर्थिक मदद

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में मंगलवार रात हुए भीषण सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया। राज्य सरकार ने भी दुर्घटना में मारे गए 14 लोगों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने भी मृतकों के आश्रितों और घायलों को आर्थिक मदद देने करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को पुरुलिया में सरकारी योजनाओं के उद्घाटन के मौके पर कल रात की दुर्घटना पर दुःख जताते हुए कहा, "यह बहुत ही दुखद घटना है। घटनास्थल पर मंत्री अरुप विश्वास को घटनास्थल पर जा गया है और मंत्री गौतम देव भी जा रहे हैं। तृणमूल नेता सौरभ चक्रवर्ती और मिताली रॉय पहले से ही घटनास्थल पर हैं। वह भी पूरी घटना की जानकारी ले रही हैं।" उन्होंने कहा कि मौत का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का ऐलान किया है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों का ढाई-ढाई लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मरने वालों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही केन्द्र सरकार ने मृतकों के आश्रित परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50- 50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in