the-saints-of-the-big-arena-angry-with-the-fair-administration-sat-on-the-dharna
the-saints-of-the-big-arena-angry-with-the-fair-administration-sat-on-the-dharna 
देश

मेला प्रशासन से नाराज हुए बड़े अखाड़े के संत, धरने पर बैठे

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान सोमवती अमावस्या पर्व पर संत मेला प्रशासन से नाराज हो गए। उदासीन पंचायती अखाड़ा बड़ा के संत शाही स्नान का समय पूरा होने के बाद भी स्नान न कर पाने के कारण नाराज हो गए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। शाही स्नान के लिए सभी अखाड़ों का स्नान का क्रम निर्धारित था। इसी के साथ कितने समय में स्नान करके लौटना है, यह भी निर्धारित था। उदासीन बड़ा अखाड़ा की जमात अपने निर्धारित समय 12.30 बजे दक्ष मंदिर के समीप छावनी से निकली, किन्तु समय पूरा होने के बाद भी वे हरकी पैड़ी तक नहीं पहुंच पाए। अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज का कहना है कि समय अवधि बीत जाने के बाद भी उनके अखाड़े के संत स्नान नहीं कर पाए। समय होने के बाद भी उन्हें रास्ते में रोके रखा गया जबकि समय पूरा होने के बाद भी बैरागी अखाड़े स्नान करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने समय निर्धारित करने के बाद भी उनके स्नान करने में देरी की है। संतों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। संत मेला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि डीजीपी स्वंय हरकी पैड़ी पर मौजूद थे। इसके बावजूद वे समय निर्धारण के बाद भी घाट खाली नहीं करवा पाए, जिसके कारण संत नाराज हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत