the-resident-of-kamalkot-was-an-intruder-killed-in-uri
the-resident-of-kamalkot-was-an-intruder-killed-in-uri 
देश

कमलकोट का निवासी था उड़ी में मारा गया घुसपैठिया

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 10 फरवरी (हि.स.)। बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में मंगलवार देर रात नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकी पर घुसपैठ करने की कोशिश में मारा गया घुसपैठिया बारामुला जिले के कमलकोट इलाके का ही निवासी था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग 56 वर्ष की आयु का व्यक्ति बीती रात एलओसी के पास दुलंजा उड़ी के पास घुसपैठ करने की कोशिश करते मारा गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसकी पहचान बारामुला जिले के कुंडिबारजला कमलकोट निवासी सरफराज मीर के रूप में की गई है। उसने 1990 की शुरुआत में एलओसी पार की थी और फिर 1992 में लौटा था। इसके बाद उसने 1995 में आत्मसमर्पण कर दिया और 2005 में एक बार फिर पाक वापस चला गया। उसके शव से एक हथियार के साथ मुजफ्फराबाद में अधिकारियों द्वारा जारी किया गया उसका आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in