the-main-accused-of-the-ruby-gold-scam-arrested-in-hyderabad
the-main-accused-of-the-ruby-gold-scam-arrested-in-hyderabad 
देश

रूबी गोल्ड घोटाले का मुख्य आरोपित हैदराबाद में गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

हैदराबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कर्रवाई में शहर केके भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के कर्मचारी के घर से चेन्नई में रूबी गोल्ड घोटाले के मुख्य आरोपित अफसर रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उसके भाई और अन्य तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चेन्नई के रूबी गोल्ड ज्वैलर्स ने ब्याज मुक्त ऋण देने का झांसा देकर 1500 लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। आरोपित अफसर ने 300 करोड़ रुपये मूल्य के 1,000 किलोग्राम सोने का संग्रह किया था। 1500 लोगों ने ऋण के लिए अपने आभूषण दिए थे।इस धोखाधड़ी के शिकार हुए लोग एक ही समुदाय के हैं। 2019 से आरोपित फरार था। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हिन्दुस्तान समाचार/नागराज-hindusthansamachar.in