the-hottest-day-of-the-season-on-record-in-srinagar-jammu
the-hottest-day-of-the-season-on-record-in-srinagar-jammu 
देश

श्रीनगर, जम्मू में मौसम का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 15 मई (आईएएनएस)। श्रीनगर और जम्मू दोनों में मौसम का अब तक का उच्चतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (एमईटी) ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। श्रीनगर और जम्मू दोनों जगहों पर शनिवार को मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान क्रमश: 31.3 और 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 13.6, पहलगाम में 7.4 और गुलमर्ग में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास में न्यूनतम तापमान 2.6, लेह में 6.3 और कारगिल में 8.2 रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान 26.8, कटरा में 23.8, बटोटे में 18.1, बनिहाल में 12 और भद्रवाह में 12.7 रहा। --आईएएनएस आरएचए/