the-election-commission-will-go-against-the-prime-minister39s-photo-on-the-kovid-19-vaccination-certificate
the-election-commission-will-go-against-the-prime-minister39s-photo-on-the-kovid-19-vaccination-certificate 
देश

कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी तृणमूल

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 02 मार्च (हि.स.)। सोमवार से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में टीका लेने वालों को मिल रहे डिजिटल सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को लेकर विवाद गहराने लगा है। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट की प्रति ट्विटर पर डाली है। उन्होंने कहा कि पार्टी इसके खिलाफ चुनाव आयोग में जाएगी। वैसे भी पश्चिम बंगाल में चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे के खिलाफ मुखर हैं और लगातार आरोप लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार से आम नागरिकों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। दिल्ली एम्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उसके बाद देशभर में बुजुर्ग नागरिकों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि टीकाकरण का हिस्सा बनने वालों को सरकार की ओर से पहली डोज का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जिसमें नीचे प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी है और कोविड के खिलाफ लापरवाही नहीं बरतने की अपील की गई है। इसी को लेकर डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री की फोटो कोविड-19 दस्तावेज पर दी गई है। तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग के समक्ष सख्ती के साथ इस मुद्दे को रखेगी।" हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/रामानुज