the-elderly-woman-had-an-affair-at-the-rally-pm-sent-his-team-of-doctors
the-elderly-woman-had-an-affair-at-the-rally-pm-sent-his-team-of-doctors 
देश

रैली में बुजुर्ग महिला को आया चक्कर, पीएम ने भेजी अपने डॉक्टरों की टीम

Raftaar Desk - P2

06/04/2021 कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की चुनावी सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। उत्तर बंगाल के कूचबिहार में उनकी रैली में शामिल होने पहुंची एक बुजुर्ग को धूप की वजह से चक्कर आ गया था। मामला जैसे ही प्रधानमंत्री के संज्ञान में आया उन्होंने अपना संबोधन रोक दिया और अपने साथ मौजूद डॉक्टरों की टीम को महिला की मदद करने का निर्देश दिया। पीएम ने फौरन कहा कि माता जी को पानी दो। साथ ही, अपने डॉक्टरों की टीम को आदेश देते हुए कहा, "मेरी टीम में जो भी डॉक्टर हैं तुरंत वहां पहुंचें और माता जी की मदद करें।" पीएम ने लोगों से भी बुजुर्ग महिला की तुरंत मदद करने और पानी पिलाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक जनसभा के दौरान इसी तरह से पीएम की रैली में एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने डॉक्टरों की टीम को उसका इलाज करने को भेज दिया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप