the-convener-of-gurjar-aarakshan-sangharsh-samiti-passed-away
the-convener-of-gurjar-aarakshan-sangharsh-samiti-passed-away 
देश

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक का निधन

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 31 मार्च (आईएएनएस)। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हिंडौन के पास मुदिया में किया जाएगा। उनके परिवार में एक बेटी और तीन बेटे हैं। उनके एक बेटे विजय बैंसला भी एक सेवानिवृत्त कर्नल हैं, जबकि बेटी सुनीता बैंसला एक आईआरएस अधिकारी हैं। कर्नल बैंसला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने पिछले साल कोविड -19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया था जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कर्नल बैंसला ने 2004 से गुर्जर समुदाय के लिए अलग आरक्षण की मांग करते हुए आरक्षण आंदोलन की कमान संभाली थी। वह रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन कर आरक्षण आंदोलन का चेहरा बन गए थे। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए