thane-court-orders-to-hand-over-iqbal-kaskar-to-ncb
thane-court-orders-to-hand-over-iqbal-kaskar-to-ncb 
देश

इकबाल कासकर को ठाणे अदालत ने एनसीबी को सौपने का दिया आदेश

Raftaar Desk - P2

बई, 24 जून (हि.स.)। ठाणे की विशेष अदालत ने गुरुवार को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोपित इकबाल को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौपने का आदेश ठाणे सेंट्रल जेल प्रशासन को दिया है। शुक्रवार को एनसीबी की टीम ठाणे सेंट्रल जेल से इकबाल कासकर को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे ठाणे सेशन कोर्ट में पेश करेगी और वहां से ट्रांजिस्ट रिमांड लेने वाली है। ट्रांजिस्ट रिमांड मिलने के बाद एनसीबी इकबाल कासकर को मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय में लाकर उससे पूछताछ करने वाली है। सूत्रों के अनुसार एनसीबी की टीम ने 35 किलोग्राम हशीश सहित कई लाख रुपये सहित 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह हशीश जम्मू कश्मीर से पंजाब व इसके बाद मुंबई के पास भिवंडी भेजी गई थी। इसलिए इस मामले में एनसीबी को भिंवडी सत्र न्यायालय, ठाणे स्थित विशेष अदालत में आज दिन भर भाग दौड़ करनी पड़ी। लेकिन गुरुवार को शाम को विशेष ठाणे अदालत ने एनसीबी की मांग पर ठाणे सेंट्रल जेल प्रशासन को एनसीबी को सौपने का आदेश जारी कर दिया है। इससे एनसीबी का इस मामले में इकबाल कासकर से पूछताछ का रास्ता साफ हो गया है। उल्लेखनीय है कि इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने एक बिल्डर से रंगदारी वसूली मामले में गिरफ्तार किया था। तब से इकबाल कासकर जेल में ही है। लेकिन 35 किलो हशीश सहित गिरफ्तार आरोपितों ने मामले में इकबाल कासकर के शामिल होने का इकबालिया बयान एनसीबी को दिया है । इसलिए एनसीबी को इस मामले में इकबाल कासकर को कस्टडी में लेना आवश्यक था। आज एनसीबी की कानूनी भागदौड़ पूरी हो गई है और एनसीबी इकबाल कासकर से पूछताछ कर नशीले पदार्थ की तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पता लगाने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर