tele-stars-joining-trinamool-for-fear-of-being-isolated-dilip-ghosh
tele-stars-joining-trinamool-for-fear-of-being-isolated-dilip-ghosh 
देश

अलग-थलग होने के डर से तृणमूल में शामिल हो रहे टेली सितारे : दिलीप घोष

Raftaar Desk - P2

गंगा कोलकाता, 07 फरवरी (हि. स.)। शनिवार को बांग्ला टेली अभिनेत्री रणिता दास, सौप्तिक चक्रवर्ती, श्रीतमा भट्टाचार्य, दिशा राय चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इस पर कटाक्ष करते हुए रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनलोगों को काम नहीं दिया जा रहा था। अलग थलग पडने के डर से वे लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। घोष ने कहा कि उनलोगों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता है इसलिए तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को ही बांग्ला फिल्मों के अभिनेता कौशिक राय सहित कई नाट्यकर्मी, अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी एवं इम्पा की सेक्रेटरी पिया सेनगुप्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं। इसके बाद शुक्रवार को यानी पांच फरवरी को ही बांग्ला फिल्म के अभिनेता दीपंकर दे, भरत कोल, अभिनेत्री लवली मित्र ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in