telangana-officer-pasha-said-aimim39s-political-shop-is-closing
telangana-officer-pasha-said-aimim39s-political-shop-is-closing 
देश

तेलंगाना : अफसर पाशा बोले, एआईएमआईएम की राजनीतिक दुकान बंद होने लगी है

Raftaar Desk - P2

-सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भड़के भाजपा अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष हैदराबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अफसर पाशा ने रविवार को यहां कहा कि ओवैसी एक राजनेता हैं, नमाज कहां पढ़नी है कहां नहीं, यह सलाह देने के लिए असदुद्दीन कोई उलेमा, मुफ्ती या धर्मगुरु नहीं है। पाशा ने यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई 05 एकड़ भूमि पर बनाई जा रही मस्जिद को चंदा नहीं देने और उस मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम बताने वाले एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान के जवाब में कही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि जमीन मुहैया करायी है। भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से आज जारी एक बयान में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अफसर पाशा ने कहा कि असदुद्दीन के भड़काऊ बयानों से अब सामान्य रूप से जागरूक मुसलमान दूर होते दिखाई दे रहे हैं और एआईएमआईएम की राजनीतिक दुकान बंद होने लगी है जिसका इनको डर लगने लगा है। अफसर पाशा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख ओवैसी के उस बयान पर भड़के हैं जहां दो दिन पहले एक राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा दी गई जमीन पर प्रस्तावित मस्जिद के लिए चंदा नहीं देने का आह्वान करते हुए नई मस्जिद में नमाज पढ़ने को हराम बताया था। भाजपा के अल्पसंख्यक नेता ने कहा कि इस्लाम की मादरे वतन सूत्र के अनुसार जिस देश में नागरिक के रूप में मुसलमान रहते हैं उस देश के कानून और संविधान के प्रति कटिबद्ध रहने के लिए इस्लाम कहता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ की भूमि हराम होने की जानकारी ओवैसी को किस उलेमा या मुफ्ती ने दिया, पता नहीं। पाशा ने कहा कि वह एक राजनीतिक दल के नेता हैं, इस्लाम के बारे में उनको कोई बड़ी जानकारी नहीं है और वह उलेमा या मुफ्ती भी नहीं है। उन्होंने ओवैसी के बयान पर उलेमा, धर्मगुरु से सलाह ली है। सभी ने बताया कि हदीस के अनुसार नमाज केवल दो जगहों पर प्रतिबंधित है। एक शौचालय और दूसरा कब्रितस्तान, को छोड़कर किसी भी साफ जगह पर पढ़ी जा सकती है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि नमाज पढ़ने वालों की नियत पर भी निर्भर करता है कि वह कहां और कैसे नमाज पढ़ रहा है। यात्रा में, कार्यालयों में, मैदान में खुली जगह पर साफ नियत के नमाज पढ़ी जाती है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद ने भी साफ सुथरी जगह पर नमाज पढ़ने की बात कही है। भाजपा के अल्पसंख्यक नेता अफसर पाशा ने कहा कि दिवंगत एआईएमआईएम प्रमुख सलाहुद्दीन ओवैसी ने वर्षों तक हैदराबाद के पुराने शहर में हर सरकार का पल्लू पकड़ कर शासन किया था तो फिर मुसलमानों की यह दुर्बल हालत क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी के नाक के नीचे बेचारी मासूम मुसलमान बालिकाओं को शेखों के हाथों बेच दिया जाता है। वे इन सबको क्यों नहीं रोक पा रहे हैं? अफसर पाशा ने कहा कि गरीब मुसलमानों को और गरीब बनाकर खुद अपना व्यापार बढ़ाते हुए ओवैसी मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन कर लगातार अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं। वह खुद तो दो बड़े आलीशान बंगलों में शहर में रहकर ऐश और आराम की जिंदगी जी रहे हैं । पाशा ने कहा कि भाजपा रजाकार (तानाशाही) सिद्धांत को तेलंगाना में बाहर करने के लिए कमर कसी जा चुकी है ,यदि हराम या हलाल पर चर्चा करनी है तो ओवैसी आएं और उलेमाओं के समक्ष चर्चा करें। उन्होंने ओवैसी से पूछा कि क्या वे संविधान का सम्मान करते हैं या नहीं, इस्लाम को पूरा मानते हैं या नहीं, पहले यह बताएं? इस्लाम को आधा अधूरा पेश करके जनता को गुमराह ना करें और आज से धर्म के बारे में उपदेश देना बंद करें। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/रामानुज-hindusthansamachar.in