telangana-government-will-take-responsibility-of-orphans-satyavati-rathod
telangana-government-will-take-responsibility-of-orphans-satyavati-rathod 
देश

तेलंगाना सरकार लेगी अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी: सत्यवती राठौड़

Raftaar Desk - P2

नागराज राव हैदराबाद, 30 मई (हि.स.)। आदिवासी, महिला व शिशु कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने कहा कि कोरोना के चलते अभिभावकों को खोने वाले अनाथ बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार लेगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं के संरक्षण, अनाथ बच्चों की देखभाल आदि मामलों की समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को कोविड के चलते अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की जानकारी एकत्रित कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी स्वीकारने के आदेश दिये। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए हॉस्टल स्थापित किया जाए। उन्होंने जनता से भी ऐसे बच्चों की जानकारी चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 व हेल्पलाइन 04023733665 पर देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण महिला विशेष कर गर्भवती महिलाएं कोविड का शिकार हो रही हैं। अभिभावकों की मौत होने से कई बच्चे अनाथ हो रहे है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की संरक्षण की जिम्मेदारी सरकार स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल लगभग 200 ऐसे बच्चे विभाग की संरक्षण में हैं। हिन्दुस्थान समाचार