tamil-nadu-dmk-leader-kanimozhi-corona-infected-canceled-promotional-programs
tamil-nadu-dmk-leader-kanimozhi-corona-infected-canceled-promotional-programs 
देश

तमिलनाडु : डीएमके नेता कनिमोझी कोरोना संक्रमित, प्रचार कार्यक्रम किए रद्द

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कार्यक्रम तेज है, वहीं कोरोना ने भी अपनी मौजूदगी दर्शाई है। ऐसे में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी करुणानिधि कोरोना संक्रमित हो गई हैं। शनिवार रात उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद रविवार सुबह उन्होंने प्रचार कार्यक्रमों से दूरी बनाने की घोषणा की है। तमिलनाडु में जारी प्रचार कार्यक्रमों के बीच शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थूथुकुड़ी से सांसद कनिमोझी ने खुद को होम आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है। उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर अपने आगामी सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों वे अपनी कोरोना जांच कराएं और जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन में रहें। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में एक ही चरण में मतदान होने हैं। सत्ता परिवर्तन की जद्दोजहद को लेकर जहां डीएमके ने कांग्रेस से हाथ मिलाया है। वहीं, एआईडीएमके के साथ गठबंधन कर भाजपा दक्षिण भारत में अपनी पैठ बनाने में लगी है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश