tamil-nadu-7-ancient-wells-found-in-thanjavur
tamil-nadu-7-ancient-wells-found-in-thanjavur 
देश

तमिलनाडु: तंजावुर में मिले 7 प्राचीन कुएं

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 23 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में करुणा स्वामी मंदिर के तालाब से गाद निकालने के दौरान सात प्राचीन कुओं का पता चला। पुरातत्वविदों के अनुसार, प्राचीन कुएं चोल काल के दौरान 10वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं। चोल काल की वास्तुकला के शोधकर्ता और प्रसिद्ध पुरातत्वविद् डॉ. एम. मुरुगन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, टेराकोटा के छल्ले के आकार के कुओं को गर्मियों में मनुष्यों और मवेशियों के लिए बनाया गया था। कुओं की कुल संख्या विषम संख्या में थी। जब लगभग चार फीट की गहराई पर गाद निकाली जा रही थी तब इन कुओं का पता चला। आपको बता दें कि मंदिर का तालाब साढ़े पांच एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यह तालाब पिछले कई सालों से बंद पड़ा था। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, वडावरूर नदी से पानी लाने वाली इनलेट नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसे तंजावुर की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शामिल किया गया था और पानी का प्रवाह कम होने के कारण इसे असूचीबद्ध किया गया था। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में प्राचीन कुओं की सही तारीख और अवधि की सटीक जानकारी मिल पाएगी। तमिलनाडु पुरातत्व विभाग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से खुदाई कर रहा है। --आईएएनएस पीके/एएनएम