take-steps-to-protect-students-trapped-in-ukraine-harsimrat
take-steps-to-protect-students-trapped-in-ukraine-harsimrat 
देश

यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं : हरसिमरत

Raftaar Desk - P2

चंडीगढ़, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। हरसिमरत कौर ने पंजाब के 33 छात्रों की एक सूची साझा की जो यूक्रेन के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में और भी पंजाबियों के फंसे होने की संभावना है, इसके अलावा देश के अन्य राज्यों के लोग भी हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के माध्यम से छात्रों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साथ ही इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कैसे सभी भारतीयों को यूक्रेन से उड़ानों के रुकने के कारण सड़क मार्ग से निकाला जा सकता है। हरसिमरत कौर ने विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनात संधू से भी अलग से संपर्क किया और अनुरोध किया कि यूक्रेन में दूतावास के माध्यम से भारतीय छात्रों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। --आईएएनएस एसकेके/एएनएम