suggestions-sought-from-states-on-new-tourism-policy-policy-will-be-brought-soon-arvind-singh
suggestions-sought-from-states-on-new-tourism-policy-policy-will-be-brought-soon-arvind-singh 
देश

नई पर्यटन नीति पर राज्यों से मांगे गए सुझाव, जल्द लाई जाएगी नीति: अरविंद सिंह

Raftaar Desk - P2

- पर्यटन सचिव ने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन क्षेत्र को हुए नुकसान पर हो रहा है अध्ययन नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि नई पर्यटन नीति को जल्दी ही तैयार कर लिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण नीति को अंतिम रूप देने में देरी हुई है लेकिन अब उम्मीद है कि पर्यटन नीति पर राज्यों से मांगे गए सुझाव जल्द प्राप्त हो जाएंगे। बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अरविंद सिंह ने बताया कि कोरोना काल में पर्यटन के क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर अध्ययन कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट मार्च में आएगी। उन्होंने बताया कि देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत हिस्सेदारी पर्यटन का होता है। इसके साथ इसी क्षेत्र में देश का 12.5 प्रतिशत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी उपलब्ध होता है। इसलिए इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के साथ बातचीत जारी है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। विदेशी पर्यटन को खोलने का निर्णय आगामी हालात को देख कर ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वेलनेस सेंटर खोलने पर जोर दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 के लिए पर्यटन मंत्रालय को 2026.77 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in