successful-launch-of-agni-prime-will-strengthen-india39s-defense-capability-vice-president
successful-launch-of-agni-prime-will-strengthen-india39s-defense-capability-vice-president 
देश

अग्नि-प्राइम के सफल प्रक्षेपण से भारत की प्रतिरक्षात्मक क्षमता अधिक मजबूत बनेगी: उपराष्ट्रपति

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल प्रक्षेपण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे भारत की प्रतिरक्षात्मक क्षमता और मजबूत तथा विश्वसनीय बनेगी। उपराष्ट्रपति ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल प्रक्षेपण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। अग्नि-प्राइम संस्करण में अनेक नई तकनीकों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया है। इससे भारत की प्रतिरक्षात्मक क्षमता और मजबूत तथा विश्वसनीय बनेगी।” डीआरडीओ ने आज ओडिशा के बालासोर में मौजूद डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप के पास से ‘अग्नि प्राइम’ का सफल परीक्षण किया है। अग्नि-प्राइम या अग्नि पी मिसाइल अग्नि क्लास की ही न्यू जेनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है। इसकी रेंज एक से दो हजार किलोमीटर के बीच है। यह बैलिस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर बम को लेकर जाने में सक्षम है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील