subhash-chandra-bose39s-partner-lalati-ram-dies-of-corona-prime-minister-expresses-sorrow
subhash-chandra-bose39s-partner-lalati-ram-dies-of-corona-prime-minister-expresses-sorrow 
देश

सुभाष चंद्र बोस के साथी ललती राम का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज (आईएनए) के जांबाज सिपाही और स्वतांत्रता सेनानी ललती राम का कोरोना से रविवार को निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में ललती राम के साहस और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आईएनए के दिग्गज ललती राम के निधन से दुख हुआ। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस और योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत याद है। उनके जैसे महान लोगों ने भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है।” उल्लेखनीय है कि आजाद हिद फौज की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 21 अक्टूबर 2018 को ललती राम ने दिल्ली के लाल किला में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच सांझा किया था। ललती राम 1941 में आईएनए में भर्ती हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील / प्रभात ओझा