students-are-doing-thermal-screening-by-going-to-colonies
students-are-doing-thermal-screening-by-going-to-colonies 
देश

बस्तियों में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं छात्र

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। मिशन आरोग्य के तहत अभाविप के कार्यकर्ता दिल्ली की बस्तियों में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। साथ ही यहां लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, मल्टीविटामिन आदि का वितरण किया जा रहा है। इस पूरी मुहिम का मकसद लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करना है। अभाविप के मुताबिक उन्होंने मिशन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत पिछले 7 दिनों में 24 बस्तियों में जाकर लगभग 13000 लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की है। कार्यकर्ता यहां सामान्य लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह-परामर्श भी करा रहे हैं तथा लोगों में कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने पर उन्हें सेवा भारती के आइसोलेशन सेंटर की जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत बहुत से लोगों के फोन से वैक्सिनेशन का रेजिस्ट्रेशन भी अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा करवाया जा रहा है। इस अभियान में लगे अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि अभाविप का मिशन आरोग्य दिल्ली की कोरोना लड़ाई में एक बड़ी पहल के रूप में निकल के आया है। बस्ती में रहने वाले लोगों से हमारे कार्यकर्ताओँ को बहुत प्रेम मिल रहा है। यूं तो दिल्ली में केस कम हुए हैं, पर बस्तियों में टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। दिल्ली इस लड़ाई से जल्द विजयी होगा। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम