steel-oxygen-providing-steel-plant-313184-mt-sent-to-states-on-sunday
steel-oxygen-providing-steel-plant-313184-mt-sent-to-states-on-sunday 
देश

इस्पात प्लांट मुहैया करा रहे मेडिकल ऑक्सीजन, रविवार को राज्यों को भेजी गई 3131.84 मीट्रिक टन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सार्वजनिक एवं निजी इस्पात प्लांट तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में योगदान दे रहे हैं। अकेले रविवार को इनसे 3131.84 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राज्यों को भेजी गई है। इसके लिए इन इस्पात प्लांटों ने अपने आपात स्थिति के लिए बने ऑक्सीजन स्टॉक को साढ़े तीन दिन से घटाकर आधा दिन कर दिया है। इस्पात मंत्रालय के अनुसार इन प्लांटों से लगातार ऑक्सीजन सप्लाई में बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए वह नाइट्रोजन और आर्गन उत्पादन के स्थान पर तरल मेडिकल ऑक्सीजन बना रहे हैं। साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए भी नाइट्रोजन और आर्गन कंटेनर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज की तारीख में 8345 मीट्रिक टन की क्षमता वाले 745 नाइट्रोजन टैंकर और 7342 मीट्रिक टन क्षमता वाले 434 आर्गन टैंकर ऑक्सीजन सप्लाई में प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी के चलते देश में 15900 मीट्रिक टन क्षमता के साथ तरल मेडिकल ऑक्सीजन के लिए 1172 टैंकर उपलब्ध हैं। भिलाई इस्पात प्लांट 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के लिए थोड़े समय के लिए बंद भी किया गया है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात प्लांटों को इसी तरह के कदम उठाने के लिए कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप