sritaralabalu-math-providing-food-and-water-to-corona-warriors-of-hospitals
sritaralabalu-math-providing-food-and-water-to-corona-warriors-of-hospitals 
देश

अस्पतालों के कोरोना वॉरियर्स को भोजन पानी उपलब्ध करा रहा श्रीतारालाबालू मठ

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 24 मई (हि.स.)। चित्रदुर्ग जिले के सिरिगेरे के श्रीतारालाबालू जगदगुरु ब्रिहनमठ यहां कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस चालक, पुलिसकर्मी और मरीजों के तीमारदारों के लिए भोजन और पानी उपलब्ध करा रहा है। मठ के मुख्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि पिछले आठ दिन से तारालाबालु मठ नगर के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का हालचाल जानने के लिए आने वालों, स्वास्थ्य कर्मियों और तीमारदारों के लिए अस्पतालों में कैंटीन आदि न होने पर उन्हें भोजन का पैकेट और पानी की बोतल उपलब्ध करा रहा है। मुख्यालय ने बताया कि मठ की ओर से प्रतिदिन बेंगलुरु में 400 लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने सेवा शुरू की है। इन सभी लोगों को रोजाना सुबह 6 से 10 बजे के बीच खाने के पैकेट और पानी की बोतलें मुहैया कराई जाती हैं। ताराबालु केंद्र के सचिव बाटी विश्वनाथ ने बताया कि सिरिगेरे मठ के पुजारी डॉ. शिवमूर्ति शिवाचार्य स्वामीजी की पहल पर यह सेवाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि भोजन का मेन्यू हर दिन बदलता रहता है। खाना बनाने के लिए छह लोग काम करते हैं। इसके बाद चार सदस्यों की टीम भोजन के पैकेट लेकर अस्पतालों में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों, एम्बुलेंस ड्राइवरों, अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को वितरित करती है। इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों की तीमारीदारी और अन्य लोगों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत