split-in-bhartiya-kisan-union-tikait-brothers-removed
split-in-bhartiya-kisan-union-tikait-brothers-removed 
देश

भारतीय किसान यूनियन में फूट, टिकैत बंधुओं को हटाया गया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 15 मई (आईएएनएस)। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) एक अलग समूह से निकल गया है और इसने खुद को असली संगठन होने का दावा करते हुए राजेश चौहान को नया प्रमुख नियुक्त किया है। नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत से भी पद ले लिया गया है। लखनऊ में बीकेयू के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर यह घटनाक्रम सामने आया। राजेश चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि टिकैत बंधु संगठन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसानों के लिए अस्वीकार्य है। चौहान ने कहा, हम एक गैर राजनीतिक संगठन हैं और रहेंगे। राकेश टिकैत से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। --आईएएनएस एचके/एसजीके