sp-mla-asked-for-prayer-room-for-namaz-in-up-assembly-premises
sp-mla-asked-for-prayer-room-for-namaz-in-up-assembly-premises 
देश

सपा विधायक ने यूपी विधानसभा परिसर में मांगा नमाज के लिए प्रार्थना कक्ष

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने नमाज अदा करने के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन में नमाज कक्ष की मांग की है। इसके पहले , झारखंड सरकार ने इसके लिए एक कक्ष आवंटित कर चुकी है। सोलंकी ने सोमवार को इस संबंध में अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को प्रार्थना कक्ष आवंटित करने के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मुस्लिम विधायकों को नमाज अदा करने के लिए विधान भवन से बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर नमाज के लिए कमरा आवंटित किया जाता है तो मुस्लिम विधायक सत्र में शामिल हो सकते हैं और नमाज भी अदा कर सकते हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस