sp-candidate-mukhiya-gurjar-threatened-said-if-there-is-a-mistake-in-the-counting-of-votes-i-will-see
sp-candidate-mukhiya-gurjar-threatened-said-if-there-is-a-mistake-in-the-counting-of-votes-i-will-see 
देश

सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर की धमकी, बोले मतगणना में हुई गड़बड़ तो देख लूंगा

Raftaar Desk - P2

अमरोहा, 10 मार्च(आईएएनएस)। यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना में कुछ ही घण्टे बांकी है। इसी बीच हसनपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो प्रशासन को चेतावनी देने के अंदाज में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि मतगणना में गड़बड़ी की कोशिश की तो मेरे पास भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ होगी। प्रशासन को देख लूंगा। मतगणना से ठीक एक दिन पहले सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में मुखिया गुर्जर कह रहे हैं कि भाजपा चुनाव हार रही है। इसकी बौखलाहट से भाजपा चुनाव में गड़बड़ी कराने की तैयारी कर रही है। प्रशासन गड़बड़ी करा सकता है। उन्होंने कहा है कि मैं अंदर मतगणना में रहूंगा। यदि इस दौरान प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोशिश की गई तो मैं हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहूंगा। वीडियो में वो मेरठ, दिल्ली व हसनपुर क्षेत्र के कार्यकर्ता और समर्थक भारी तादाद में बृहस्पतिवार को मतगणना स्थल पर पहुंचने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। कहा कि पहले भी मैं प्रशासन से कई बार भिड़ चुका हूं। मालूम रहे कि चुनाव से पूर्व प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसको लेकर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तीन मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे। वहीं पुलिस का कहना है कि उसे मुखिया गुर्जर के वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम