southwest-monsoon-reaches-gujarat-more-than-6-inches-of-rain-in-kharavel-in-valsad-and-dadra-nagar-haveli
southwest-monsoon-reaches-gujarat-more-than-6-inches-of-rain-in-kharavel-in-valsad-and-dadra-nagar-haveli 
देश

गुजरात पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून: वलसाड और दादरा-नगर हवेली के खारवेल में 6 इंच से ज्यादा बारिश

Raftaar Desk - P2

वलसाड/अहमदाबाद, 09 जून (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात पहुंच गया है। वलसाड जिले में भी मौसम बदल गया है और जिले के कपराड़ा में मंगलवार रात से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। देर रात हुई बारिश ने वापी और आसपास के इलाकों को झकझोर कर रख दिया। बुधवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश जारी है। कल सुबह दादरा-नगर हवेली के साथ-साथ वापी-वलसाड समेत जिले के कई इलाकों में बारिश हुई। जिले के अंतर्देशीय क्षेत्र कपराड़ा समेत आसपास के जिलों के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। डांग जिले में सुबह से ही मौसम बदल गया है। गिरिमथक सापुतारा में बादल छाए हुए हैं। व्यू प्वाइंट पर भी बादलों का खुशनुमा नजारा दिखाई दे रहा है। हालांकि विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी भी हुई। इस समय आम का सीजन चल रहा है, इसलिए बारिश ने आम उत्पादकों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के कारण वलसाड जिले का बुरा हाल है। दो दिनों से जारी बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया है। दादरा-नगर हवेली में खारवेल में 129.6 मिमी और सेलवास में 57 मिमी बारिश हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह