sourav-ganguly39s-condition-is-stable-angiogram-will-be-done-today
sourav-ganguly39s-condition-is-stable-angiogram-will-be-done-today 
देश

स्थिर है सौरव गांगुली की हालत, आज होगा एंजियोग्राम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 28 जनवरी (हि.स.)। सीने में दर्द के बाद बुधवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर है। गुरुवार को अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार रात सौरव गांगुली ने अच्छी नींद ली और सामान्य खाना खाया है। उनकी सेहत में गिरावट नहीं हुई है। चिकित्सकों की टीम ने उनकी पूरी स्थिति पर निगरानी रखी है। उनके परिवार के सदस्य रात को अस्पताल में रुके थे, जिन्हें रहने की विशेष व्यवस्था की गई थी। आज उनका एंजियोग्राम किया जाएगा ताकि पता चल सके कि उनके हृदय में कहां किस तरह की समस्या हुई है। बुधवार दोपहर अस्पताल में भर्ती होने के बाद जांच में कुछ नई समस्याएं सामने आई थी। उसके बाद देर रात चिकित्सकों की टीम ने उनकी सेहत को लेकर बैठक की और आज एंजियोग्राम करने का निर्णय लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in